ठियोग :महाविद्यालय ठियोग की एन एस एस इकाई व एनसीसी कैडेट द्वारा महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ ललित चंदन के दिशा निर्देश में *वसुधा वंदन* हेतू *मेरी माटी मेरा देश* कार्यक्रम के अंतर्गत नगर परिषद ठियोग के वार्ड संख्या 1 को गोद लेकर पौधारोपण किया गया




ठियोग आज दिनांक 09/ 08/ 2023 को राजकीय महाविद्यालय ठियोग की एन एस एस इकाई व एनसीसी कैडेट द्वारा महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ ललित चंदन के दिशा निर्देश में *वसुधा वंदन* हेतू *मेरी माटी मेरा देश* कार्यक्रम के अंतर्गत नगर परिषद ठियोग के वार्ड संख्या 1 को गोद लेकर पौधारोपण किया गया। वसुधा वंदन हेतु एनएसएस स्वयंसेवियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और  लगभग 150 पौधों का रोपण किया। इस वसुधा वंदन कार्यक्रम में एनएसएस इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा, डॉ राजेश कुमार और एनसीसी अधिकारी प्रो अरुण भी उपस्थित रहे।अंत में महाविद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा *मेरी माटी मेरा देश* के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवियों को *पंच प्रण शपथ* भी दिलाई गई। और इसी उपरांत कार्यक्रम अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा और डॉ राजेश कुमार द्वारा वसुधा वंदन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवियों को अपने कर्तव्यों के प्रति उजागर किया।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment