कोटखाई डी. ए. वी महाविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया।
डी. ए. वी महाविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर बी डी ओ कोटखाई श्रीमति कुनिका ऐकर्स उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। सीनियर छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। फ्रेशर बच्चों से म्यूजिकल चेयर पासिंग बॉल आदि गेम्स करवाई गई। इन गेम्स विजेताओं को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। विभिन्न परिक्षाओं को पार करते हुए सचिन, जोया को मिस्टर एवं मिस फ्रेशर चुना गया। तत्पश्चात का एवं मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को निरंतर संघर्ष करते रहना चाहिए। कभी न कभी मंजिल तक पहुँच ही जाते हैं। उन्होंने कहा कि आप यहां से जो सीख लेकर जाओगे वो वापिस समाज को देंगे। शिक्षा हमें निरंतर आगे बढाती है। अंत में मुख्यातिथि ने विजेताओं को सम्मानित किया। महाविद्यालय के छात्र प्रियांशु डोगरा द्वारा सबका धन्यवाद किया गया। जज की भूमिका सहायक आचार्य बेबी, चीना और सुनील कुमार ने निभाई। मंच संचालिका की भुमिका आइशा एवं अनुष्का ने निभाई।
0 $type={blogger}:
Post a Comment