दिनांक 6 & 7 जनवरी 2024 को प्रथम खंडवा स्थित रविंद्र भवन ( किशोर कुमार सभाग्रह ) में नेशनल सिंगिंग व डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन मध्य प्रदेश सिंगिंग डान्स स्पोर्ट्स परफ़ोर्मिंग आर्ट्स संघ, डान्स स्पोर्ट्स भारत महासंघ, परफ़ोर्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन ओफ इण्डिया व रितेश गोयल कॉलोनाइजर संस्थापक बालाजी ग्रूप के सौजन्य से कराया गया।
जिसमें गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़, हिमांचल, मध्य प्रदेश से जिला स्तरीय प्रतियोगिता जीतने के बाद खंडवा के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के चयनित लगभग 200 सिंगिंग व डान्स के खिलाड़ियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
आयोजन कर्ता में मुख्य भूमिका मध्य प्रदेश संघ के अध्यक्ष प्रकाश माली, सचिव आरती प्रकाश माली राष्ट्रीय संघ के महासचिव रजनीकान्त ठाकुर ने निभाया ।
देश भर केमशहूर कलाकार डांस इंडिया डांस के कमलेश भाई पटेल सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद थे !
दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहले दिन जूनियर वर्ग के 15 वर्ष से नीचे के उम्र के सिंगिंग व डान्स खिलाड़ी सम्मिलित हुए और दूसरे दिन सीनियर्स वर्ग के 15 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ी , दिव्यांग खिलाड़ी व माता पिता का वर्ग प्रदर्शन किया । देश का सर्वश्रेष्ठ जूनियर व सीनियर बेस्ट कलाकार चुनकर इंटर्नैशनल प्रतियोगिता 2024 के लिए स्कॉलरशिप अवार्ड दिया गया । साथ ही गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन आने भूटान व नेपाल में आयोजित होने वाली अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता के किया जाएगा । हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला से ग्रोवर प्रोडक्शन के MD श्रीमती मीतू ग्रोवर एवम उनके सहयोगी श्री अरुन गौतम (मैनेजिंग एडिटर न्यूज नेक्स्ट ) Dr.मनोज गंधर्व (गायकी के जज) श्रीमती गीतांजली शर्मा प्रदेश महासचिव (व्यापारी वेलफेयर फाउन्डेशन) द्वारा अपने प्रदेश को रिप्रेजेंट किया । जिसमे प्रदेश के विभिन्न जिलों के बच्चों Clasical ,Hindi Filmi, Folk dance में बडचड कर भाग लिया और अपने प्रदेश के लिए 4 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर अपने प्रदेश का नाम पूरे देश में रौशन किया। जिसमें साहिल पंडित 18 वर्ष ने शास्त्रीय संगीत में स्वर्ण पदक, अनिकेत 14 वर्ष ने हिंदी फिल्मी में स्वर्ण पदक , हरगुन 8 वर्ष ने स्वर्ण पदक, रितिक 17 वर्ष ने स्वर्ण पदक, आदित्य कुमार 17 वर्ष ने रजत पदक, महक शर्मा 8 वर्ष रजत पदक, लावया शर्मा 8 वर्ष ने रजत पदक (गायकी) ध्रुव शर्मा 10 वर्ष पहाडी फोक नृत्य में रजत पदक, प्रीत सिंह 16 वर्ष ने पंजाबी नृत्य में रजत पदक, पीहू ठाकुर 8 वर्ष ने कुल्लुवी नृत्य में कांस्य पदक, खुशनवी शर्मा 8 वर्ष ने पहाडी नृत्य में कांस्य पदक , आभिनव शर्मा 10 वर्ष ने पहाडी नृत्य में कांस्य पदक और सुपर मौम प्रतियोगिता में पूजा शर्मा 26 वर्ष ने हरियाणवी फौक में रजत पदक जीतकर अपने प्रदेश का नाम पूरे देश में रौशन किया ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment