जिला परिषद सदस्य व मीडिया पेनलिस्ट(प्रवक्ता)हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कौशल मुंगटा ने मीडिया में जारी बयान में कहा है की सुरेश कश्यप एक नाकाम एम पी है जिन्होंने क्षेत्र के किसी भी मुद्दे को लोकसभा के अंदर कभी प्रमुखता से नहीं उठाया, व क्षेत्र से भी पूरे 4 वर्ष नदारद रहे है। मुंगटा का कहना है की न सेब की आवाज को संसद में उठा पाए न ही आपदा के समय जिला शिमला सोलन व सिरमौर की आवाज को सरकार के सामने रख सके।उन्होंने ये भी कहा है की सुरेश कश्यप शुरू के साल में संगठन संभालते रहे और अब केवल टिकट के लिए चापलूसी करने में लगे है,जनता और क्षेत्र से उनका कोई सरोकार नहीं है ।
मुंगटा ने कहा है की भाजपा को शिमला संसदीय क्षेत्र में कई मौके मोदी के नाम पर मिल चुके है लेकिन अब की बार लोग इन्हें पहचान चुके है,क्षेत्र की अनदेखी सांसद द्वारा करना पूरे क्षेत्र के नाम को डुबाने वाली बात है ।3 लाख से अधिक वोटो से जीते हुए सांसद सुरेश कश्यप एक नाकाम सदस्य साबित हुए है और केवल भाजपा के सदस्य के रूप में सक्रिय रहे है न की सांसद के तौर पर।कोई नया संस्थान व योजना तक क्षेत्र में ला पाए।
0 $type={blogger}:
Post a Comment