शिमला क्रिकेट लीग :दुसरे दिन दिनांक 15 नवंबर
आज Cricket Shimla Champions League 2023 (Memorial) (नशा छोड़ो खेल खेलो) के दुसरे दिन शिमला के जानेमाने हिमाचल प्रदेश देवभूमि टैक्स यूनियन के अध्यक्ष व कारोबारी बड़े भाई Ajay Thakur Realestate जी बतौर मुख्यातिथि शिमला समरहिल ग्राउंड पहुंचे और उनके साथ खासतौर से अतिथि के रूप में अनील वर्मा जी (मेहली), मोंटू भाई जी, अनूप ठाकुर जी मोजूद रहे, किनका वहां पहुंचने पर जोरदार और भव्य स्वागत किया गया, अजय ठाकुर जी का शुरू से ही सभी युवाओं के लिए बहुत बड़ा योगदान और सहयोग रहता आया है जीसके लिए हम सब उनका दिल से धन्यवाद करते हैं, और बताना चाहेंगे कि ये Shimla Champions League 2023 के क्रिकेट मैच जो की सोशल मीडिया के युवा नेता Aryaman Singh जी के स्वर्गीय पिता जी की याद में किए जा रहे हैं, इसमें उनके साथ युवा साथी , सुक्ष्म भारद्वाज, Hritik Baghaik , Vicky Sahb परिवर्तन फाउंडेशन व अन्य सभी कमेटी के सभी सदस्य सभी का बढ़ चढ़कर सहयोग मिल रहा है, इस क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के द्वारा पूरे प्रदेश में युवाओं को एक संदेश भी दिया जा रहा है कि नशे की और अपना ध्यान ना ले जाकर खेलकूद की ओर अपना ध्यान बढ़ाएं ।।
0 $type={blogger}:
Post a Comment