केवल 10 घंटे में पुलिस ने ढूंढ़ निकाला शुभम
दिनाँक 24-02-2021 को पुलिस थाना ठियोग में शिवम की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज हुआ जिसकी तफ्तीश हेतु पुलिस थाना ठियोग से एक टीम का गठन करके गुमशुदा लडके (उम्र-17 साल) की तलाश की गई जो गुमशुदा लडके को सैक्टर 35-सी चण्डीगढ से बरामद किया गया है पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गुमशुदा लडके शुभम को 10 घण्टो के अन्दर तलाश करके इसके परिजनो के सुपुर्द किया गया है ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment