कोटखाई गुम्मा से कांग्रेस के द्वारा किया गया किसान आंदोलन हास्यास्पद रहा। यह भाजपा मण्डल के पद्दधिकारियों में मण्डल अध्यक्ष गोपाल जबेइक, रावेन्द्र चौहान, यशबीर जस्टा, महाबीर जघटा, इंदर चौहान,सतीश पीरटा, राकेश शर्मा, रामप्रकाश जगीतठा, अशोक जस्टा, इंद्र धानठा, सिकन्दर चौहान, सुरेन्द्र धोलटा, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुश चौहान, सुशील कदशोली, यश शर्मा, जतिन, अनन्त लाल, नैना तनेटा, मीनाक्षी मानटामें जारी विज्ञप्ति में कहा कि जुब्बल कोटखाई के पूर्व विधायक रोहित ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ नाटी ढालते हुए किसान आंदोलन को आरम्भ किया। इससे असमंजस का माहौल बन गया कि कांग्रेस के तथाकथित किसानों का आंदोलन किसान बिल के पक्ष में है । क्योंकि की जिस तरह झूम झूम कर नाटी पर नाच कर आंदोलन किया गया। यह राजनीति के इतिहास में इस तरह का पहला आंदोलन देखने को मिला। भाजपा के पद्दधिकारियों ने सयुंक्त बयान में कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आन्दोलनजीवियों की सही उपमा दी है। केवल मात्र वीरोध के लिए वीरोध करना उचित नही है। केंद्र सरकार किसानों के साथ सदैव तत्पर है। भाजपा के पद्दधिकारियों ने किसानों को दी जाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान नीधि योजना व अन्य सभी सुविधाओं के लिए आभार व्यक्त किया।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 $type={blogger}:
Post a Comment