आगजनी*थाना रोहड़ू अंतर्गत शील घाट में पिछले कल करीब साढ़े सात बजे शाम आग

*आगजनी*
थाना रोहड़ू अंतर्गत शील घाट  में करीब साढ़े सात बजे शाम आग लगने से तीन ढारे/ दुकाने जल गई,आग पर काबू पाने के लिए  जुब्बल व रोहड़ू से दमकल की गाड़ियां व पुलिस  टीम मौका पर पहुंच गई है व आग पर नियंत्रण कर लिया गया है. आग से हुए नुक्सान व कारण का  पता किया जा रहा है. दुकाने चादर के घरों में बनी थी व इसमें 06 लोगों -शिव बदन, शिवनरेश,मोहन सिंह,रत्न चंद, नरेंद्र व जोगेंद्र की दुकाने जलने की सूचना  है व लाखों का नुकसान होने की संभावना है.
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment