शिमला में ढाबा मालिकों ने अपनी मर्जी से बढ़ा दिए चाय समोसे के दाम,,, दामों को नियंत्रण करने में प्रशासन बेबस
एंकर,,,जिला शिमला में चाय, परांठा व अन्य खाने पीने की चीजो के दामों में मनमर्जी बढ़ गई है। शिमला के कई ढाबों में चाय के दाम 15 व समोसा 20 रुपये और परांठा 40 रुपये में परोसा जा रहा है जो कि तय दामों से अधिक है।
वीओ,,,वंही शहर में कुछ ढाबे और होटल में चाय, समोसे के दामों में वृद्धि को लेकर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि यह उनके दायरे से बाहर है। दामों को फ़ूड एवम सिविल सप्लाई विभाग तय करता है उसके हिसाब से दाम होते हैं। जिला प्रशासन पहले दामों को तय और नियंत्रित करता था लेकिन दिसंबर के बाद सरकार ने आवश्यक वस्तुओं अधिनियम के तहत मिलने वाली शक्तियों को लागू करने की अधिसूचना नहीं की है जिस वजह से जिला प्रशासन किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं कर पा रहा
0 $type={blogger}:
Post a Comment