बैच वाइज jbt भर्ती में b.Ed के आने से jbt के सभी छात्रों में काफी रोष

बैच वाइज jbt भर्ती में b.Ed के आने से jbt के सभी छात्रों में काफी रोष है ।सरकार माननीय हाईकोर्ट में जेबीटी का पक्ष रखने में नाकामयाब साबित हुई हैं। जबकि सरकार हर दिन  कह रही है की r&p रूल्स से बाहर कोई भी भर्ती नहीं होगी फिर b,ed कैसे जेबीटी मैं आ सकते हैं। जबकि वर्तमान r&p रूल्स मैं b.Ed का कोई स्थान नहीं है जिसके कारण जेबीटी  बेरोजगार संघ हर जगह अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है और आने वाले समय में प्रदेश स्तर पर बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं जिसमें रवि नेगी रोहित रमन घनश्याम पवन पवन राजपूत अभिषेक ठाकुर मोहित ठाकुर अनूप रवि शर्मा हितेश सुरेश विनीत शिवराजका कहना है कि यदि सरकार जेबीटी के छात्रों को नौकरी देने में नाकामयाब साबित हो रही है तो 12 diet तथा 28 प्राइवेट कॉलेज को बंद कर देना चाहिए ।तथा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ प्रदेश सरकार ना करें जेबीटी के छात्र बार-बार माननीय मुख्यमंत्री साहब से मिल रहे हैं लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है अब मजबूरन जेबीटी के सभी साथी सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है क्योंकि इसके अलावा उनके पास कुछ नहीं बचता है। 12 मई 2018 को जेबीटी का कमीशन हुआ था जिस का रिजल्ट आज तक नहीं आया है इसका मुख्य कारण यह है कि प्रदेश सरकार जेबीटी का पक्ष रखने में नाकामयाब साबित हुई ।हम प्रदेश सरकार से बारंबार आग्रह कर रहे हैं आने वाले 3 मार्च को जेबीटी का पक्ष पुरजोर तरीके से माननीय हाईकोर्ट में रखें और 40000 छात्रों के साथ न्याय करें
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment