फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे के " 50 लोकप्रिय पुलिस कप्तान 2021" निम्नांकित 12 मापदंडों - क्राईम कंट्रोल , लॉ एंड आर्डर में सुधार , पीपुल्स फ्रेंडली, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली , अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, सजगता, व्यवहार कुशलता आदि पर किये गये वार्षिक सर्वे के अंतिम चरण में अब तक चयनित हुए प्रमुख नामों मे पुलिस अधीक्षक मंडी, श्रीमती शालिनी अग्निहोत्री, भा0 पु0 से0 व पुलिस अधीक्षक शिमला, श्री मोहित चावला, भा0 पु0 से0 का नाम शामिल है।
Home / Himachal News
/ फेम इंडिया मैगज़ीन मे पुलिस अधीक्षक मंडी, श्रीमती शालिनी अग्निहोत्री, भा0 पु0 से0 व पुलिस अधीक्षक शिमला, श्री मोहित चावला, भा0 पु0 से0 का नाम शामिल
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 $type={blogger}:
Post a Comment