करीब 4:50 बजे दिन नेरूवा बाजार से लगभग एक कि०मी० दुर नेरूवा काॅलेज रोड पर एक Wagnner गाड़ी HP 08A 1599 दुर्घटना ग्रस्त हो गई । इस गाड़ी में चार लोग सवार थे । प्राप्त सुचना अनुसार यह गाड़ी नेरूवा से देइया की और जा रही थी । इस गाड़ी में चार व्यक्ति सवार थे जिनके नाम पता इस प्रकार है
(1) मोहिंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह गांव सांडली डाकघर व तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 40 वर्ष ।
(2) खाना सिंह पुत्र जालम सिंह पता उपरोक्त उर्म करीब 40 वर्ष । (3) सुनिल कुमार पुत्र भीम सिंह पता उपरोक्त उर्म करीब 35 वर्ष ।
(4) सुरेन्द्र सिंह पुत्र हेतराम पता उपरोक्त उर्म करीब 33 वर्ष ।
चारों व्यक्ति को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया है । जहां पर चारों व्यक्ति को मृत घोषित किया गया है ।
रिपोर्ट सुचना हेतु प्रेशित हैं।
0 $type={blogger}:
Post a Comment