संधू में गिरी गाड़ी, एक महिला की मौत
पिछली रात को सन्धु में गाडी न0 HP 09C -1729 Alto 800 सडक से करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई । गाडी में कुल 5 लोग सवार थे जिनमें 2 व्यस्क तथा 3 बच्चे थे जिसमें एक महिला रुविना पत्नी दिनेश शर्मा की मौका पर ही मौत हुई है तथा पुलिस ने गाडी चालक दिनेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है । जानकारी ठयोग डीएसपी कुलविंदर सिंह ने जारी की
0 $type={blogger}:
Post a Comment