कोटखाई में हादसों को बुलावट देती इमारते, शीघ्र से जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता
हादसे को बुलावट देते कोटखाई के राम बाजार के कुछ भवन, गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी इस भवन का एक हिस्सा गिर कर मुख्य रास्ते पर जा गिरा गनीमत यह रही कि उस समय कोई व्यक्ति रास्ते में नहीं जा रहा था नहीं तो कोई हादसा भी हो सकता था... Kotkhai09usa अपील करता है मकान के मालिकों से और प्रशासन से की इस समस्या का जल्दी कोई उपाय ढूंढने का प्रयास करें, नहीं तो कभी भी हादसा हो सकता है
0 $type={blogger}:
Post a Comment