ट्रामा सेंटर की बड़े लम्बे अरसे से चली आ रही मांग को आखिर अमलीजामा पहनाने में नरेंन्द्र बरागटा ने सफलता पा ली है । ट्रामा सेंटर के बनने से कोटखाई , जुब्बल, रोहडू व चौपाल की सेंकडो पंचायतों की जनता को लाभ मिलेगा। पहाड़ी क्षेत्र में हर वर्ष दर्जनों मोते सड़क दुर्घटना से होती है हर दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है।प्रथम स्तर के उपचार के बाद मरीज को शिमला या पी,जी,आई, चंडीगढ़ रेफर किया जाता रहा है। इतने लंबे सफर में कई मर्तबा पीड़ित रोगी हिम्मत हार जाते थे। ऐसे में इन पहाड़ी इलाकों के मध्य ट्रामा सेंटर बनाने की अहम आवश्यकता महसूस होती थी। नरेंद्र बरागटा जी के दूरदर्शी सोच व जनता से जुड़ाव के परिणाम स्वरूप प्रदेश सरकार ने ट्रामा सेंटर कोटखाई में दिया है।
स्थानीय ग्रामीण में दलीप जस्टा बडेव,राजेश चौहान ओडी, प्रभु दयाल क्यारी, पुरषोत्तम खनेटी, नीटू चौहान कोकुनाला, सुनील चौहान गुम्मा, मुन्ना लाल चौहान बखोल, केशव झीना चड्याना, राजीब सोकटा क्यारवी, चेत राम आजाद कलबोग, ज्ञान ठाकुर रतनाड़ी,नारायन ओकटा बाघी, सरोज कवर महासू, मोहन्द्र नेकटा खनेटी, मोहन्द्र चौहान डीलवी, रावेन्द्र चौहान टाहू , जोगिंद्र भीमटा भवाना, आदि ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी व स्वास्थ्य मंत्री श्री सहजल जी के साथ साथ मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा जी का आभार किया है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment