तहसील कोटखाई के जाशला गांव में जाइका परियोजना के तहत गठित ग्राम वन विकास समिति की बैठक हुई संपन्न

तहसील कोटखाई के जाशला गांव में जाइका परियोजना के तहत गठित ग्राम वन विकास समिति की बैठक हुई संपन्न
 तहसील कोटखाई के जाशला गांव में जाईका परियोजना के तहत गठित ग्राम वन विकास समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें मुख्य परियोजना निर्देशक नागेश गुलेरिया, मुख्यालय शिमला पोर्टस हिल, शिमला- 5 के निर्देशन में जायका परियोजना से जाशला गांव पहुंचे डॉ ओमपाल शर्मा, s.m.s. ठयोग डॉ अभय महाजन ने परियोजना की विस्तृत जानकारी समिति और ग्राम वासियों के साथ साझा की l डॉक्टर ओमपाल शर्मा ने बताया कि जापान सहयोग की जाईका परियोजना प्रदेश में वर्ष 2018 से 2028 तक चलाई जा रही है जिस पर लगभग 800 करोड रुपए व्यय किए जाएंगे जिसमें 80% जापान तथा 20% हिमाचल में करेगा l इस परियोजना का मुख्य लक्ष्य जल जंगल जमीन का प्रबंधन,जैव विविधता, आजीविका में सुधार लाना तथा संस्थागत क्षमता को सुदृढ़ बनाना है l नवगठित ग्राम वन विकास समिति में प्रदीप लेटका को प्रधान, सुरेंद्र थानटा को उपप्रधान, नरेश धावटा को सचिव तथा चंद्रदीप लेटका को संयुक्त सचिव चुना गया
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment