वैक्सिनेशन के साथ मास्क, सेनेटाइजर और दूरी बिल्कुल ज़रूरी : धूमल
कोविड वैक्सिनेशन भी वैश्विक महामारी से बचने का एक उपाय है। लेकिन वैक्सिनेशन लगवाने से ही कोरोना नहीं रुकता, इसके साथ साथ मास्क का उपयोग, स्वच्छता व हैंड सेनेटाइजर का उपयोग और सामाजिक दूरी भी उतनी ही ज़रूरी है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने मंगलवार को धर्मपत्नी सहित कोविड वैक्सिनेशन की दूसरी डोज़ लेने के उपरांत यह बात कही। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि आओ सब मिल कर वैक्सिनेशन अभियान को सफल बनाएं।
प्रो० धूमल ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि सब वैक्सिनेशन लगवाएं, मास्क लगाएं, स्वच्छ्ता रखें और सोशल डिस्टेंस मैंटेन करें। अगर सब मिल कर उचित सावधानी बरतेंगे तो स्वयं को भी बचाएंगे, अपने परिवार को भी बचाएंगे, समाज को भी बचाएंगे, देश और मानवता को भी बचाएंगे।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० धूमल ने 2 मार्च को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में कोविड वैक्सिनेशन की पहली डोज़ ली थी। प्रो० धूमल लगातार कोविड से बचने के लिए निर्धारित किए नियमों का सदैव पालन कर रहे हैं और समय समय पर जनता को वैक्सिनेशन लेने व कोविड नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
0 $type={blogger}:
Post a Comment