कोटखाई :पिछले दिनों प्रधान ग्राम पंचायत कलबोग शीला डोगरा महिला मंडल प्रधान बटावड़ा मीरा शर्मा सचिव शीला शर्मा कोषाध्यक्ष ममता व अन्य महिलाओं ने पुलिस चौकी बाघी में एक ज्ञापन चौकी प्रभारी भरत सिंह को सौंपा जिसमें बताया गया कि क्षेत्र में कुछ नशेड़ीओं के द्वारा कलबोग कैंची से कलबोग तक गाड़ियां सड़क पर लगाकर काफ़ी समय बैठे रहते हैं वहां से आते जाते महिलाएं और स्कूली छात्राएं शाम के समय जाने में असुरक्षित महसूस करती हैं इस विषय पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आश्वासन दिया कि वहां लगातार गश्त बढ़ाई जाएगी तथा नशेड़ीओं पर हर तरह से नकेल कसी जाएगी l चौकी प्रभारी वह उनकी 3 सप्ताह में 3 बार या इससे अधिक शाम के समय लगातार गश्त वह नशेड़ीओ की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रहे हैं पिछले कल भी इसी संदर्भ में कलबोग पंचायत के संभावित क्षेत्रों में गश्त की गई, चमेन, कलबोग, रत्नाड़ी ढाबो पर दबिश दी गई हमारे चैनल से खास बात में ए एस आई भरत सिंह ने जानकारी दी कि नशा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी गौरतलब है कि पिछले दिनों कोटखाई 09 यूएसए ने इस खबर को प्राथमिकता से दिखाया था जिसका प्रभाव अब नजर आ रहा है, साथ ही हमारी टीम अब चौकी के संपर्क में भी है
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 $type={blogger}:
Post a Comment