कोटखाई की ग्राम पंचायत बाघी में बनाए गए स्वास्थ्य कार्ड
आज ग्राम पंचायत बाघी में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य बिमा योजना के अन्तर्गत लोग लाभांवित हुए और जो लोग इस सेवा से वंचित रह गए है। उन्होंने हि० प्र० सरकार द्वारा चलाई जा रही हिम केयर योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्ड बनवाए इस एक दिवसीय शिविर में लोग मित्र संचालक विपित मिस्टा व सहायक नितेश भिरटा और आशा वर्कर रेखा रोहटा ने अपना बहुमूल्य समय व योगदान दिया । ग्राम पंचायत प्रधान रुप लाल जस्टा उप प्रधान सौरव रोहठा व वार्ड मेबरों ने इस शिविर का आयोजन करवाया। लोगो ने इसमे बढ -चढ़ कर भाग किया ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment