आजकोटखाई के बाघी बाजार में चलाया गया सफाई अभियान
आज बाघी बाजार में सफाई अभियान चलाया गया । महिला मण्डल बाघी के प्रधान कल्पना खोल्टा , पंचायत प्रतिनिधि प्रधान ग्राम पंचायत बाघी रुप लाल जस्टा उप - प्रधान सौरव रोहठा , मातलू वार्ड के पंच कलम सिंह सगरोली ,जगरोटी वार्ड पंच उमा खेमटा ,अडियाला वार्ड की पंच रेखा खोल्टा , शेघल्टा वार्ड की पंच संधीरा जगठा ,पंचायत सहायक देव राज वर्मा, पंचायत कर्मचारी सन्नी रोहठा व व्यापार मण्डल ने इस सफाई अभियान में अपना सहयोग दिया। और दुकानदारो को रेट लिस्ट लगाने के लिए एक बार फिर से कहा । जिस भी दुकानदार की दुकान के आगे कूड़ा - कचरा पाया गया । उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। इस रुल को सख्ती से लागू किया जाएगा। आगे से प्लास्टिक को एकत्रित करके ( सिंगल यूज प्लास्टिक व रिसाईकलिंग प्लास्टिक ) हम इसे कोटखाई तक पहुंचाएगे । समाज सेविका व योगा टीचर अरुणा वर्मा ( अनु ताई ) ने हमें इस के बारे में बताया व इसे एकत्रित करने को कहा था। SBI शाखा प्रबंधक श्री गंगन विशिष्ट ने महिलाओ को चेक प्रदान किया । शाखा प्रबंधक के इस सहयोग का हम धन्यवाद करते है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment