बच्चों ने दिखाया जोहर, अर्की से मनोज शर्मा की रिपोर्ट
डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट के आठवीं कक्षा के छात्र मास्टर मौलिन चंदेल ने ग्रीन स्कूल प्रोग्राम की ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर अपने अभिभावकों सहित स्कूल का नाम रोशन किया है।यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश काउंसिल फॉर साइंस एवं टेक्नोलॉजी तथा पर्यावरण विभाग के सौजन्य से 9 मार्च 2021 को करवाई गई थी।प्रतियोगिता में कुल 59 स्कूलों के लगभग 118 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया।ऑनलाइन हुई इस प्रतियोगिता में मास्टर मौलिन ने सभी को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल तथा अभिभावकों को गौरवान्वित किया।इसके अतिरिक्त ग्रीन स्कूल प्रोग्राम में आठवीं कक्षा की ओजस्वी तथा आरोही ने नवीकरणीय ऊर्जा की मॉडल प्रतियोगिता में अगले दौर के लिए प्रवेश पाया,जिसमें इनका रेजिडेंशियल कैंप का आयोजन होगा।स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन मनोज जिंदल तथा प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को उनकी सफलता पर ढेर सारी बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 $type={blogger}:
Post a Comment