दाड़लाघाट में शनिवार को बाडुबाड़ा देव का शुभागमन हुआ.. मनोज शर्मा,दाड़लाघाट
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में शनिवार को सेवानिवृत्त अध्यापक धनीराम चौधरी के घर में बाडुबाड़ा देव का शुभागमन हुआ।इस आयोजन में देवों के देव बाड़ूबाड़ा देव ने उनके पुत्र श्याम सिंह चौधरी के नवगृह में पदार्पण किया।इस अवसर पर देवताओं के करींदो ने क्षेत्र की भलाई के लिए देवता से आशीर्वाद मांगा और श्याम सिंह चौधरी की सपरिवार सुख समृद्घि हेतु कामना की।उनकी मन्नतें पूर्ण करने के लिए देवों के देव से अरदास की और बाडुबाड़ा देव के कारिंदों ने पारंपरिक विधि विधान व वाद्य यंत्रों की मंगल धुनों के साथ देवता की स्तुति की।देवताओं ने अपने पुजारियों के माध्यम से लोगों को आशीर्वाद दिया।बाडुबाड़ा देव कार्य समिति के सचिव श्याम सिंह चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों में बाडुबाड़ा देवता के प्रति अटूट आस्था है।इसमें देवता लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।इस दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत सरकार और प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेशों का पालन किया गया।विशेषकर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया।जात्रा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।इस मौके पर बीडीसी कुनिहार की अध्यक्षा सोमा कौंडल,पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया,उप प्रधान हेमराज,पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता,धनीराम चौधरी,जयपाल चौधरी,श्याम चौधरी,देवराज कौंडल,संतराम पंवर,ओमप्रकाश शर्मा,संजू,केशव वशिष्ठ, लोकेश,मनीष,नरेन्द्र चौधरी,विजय कौंडल,बालक राम शर्मा,कमल,पवन शर्मा,रमेश,कृष्ण चंद भट्टी सहित स्थानीय ग्रामीणों ने देवता का आशीर्वाद लिया।
0 $type={blogger}:
Post a Comment