राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
अपने शोक संदेश में राज्यपाल ने कहा कि कड़ी मेहनत व लगन से उन्होंने पत्रकारिता में एक बड़ा मुकाम हासिल किया। उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वरिष्ठ पत्रकार और प्रसिद्ध टीवी एंकर रोहित सरदाना के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि रोहित सरदाना के असामयिक निधन से पत्रकारिता जगत को एक बड़ी क्षति पहंुची है। वह एक निष्पक्ष और निडर पत्रकार थे और अपने कार्यक्रमों के माध्यम से देश व जनता के हितों से जुड़े मुद्दों को बड़ी बेबाकी के साथ उठाते रहे। रोहित सरदाना युवा पत्रकारों के लिए भी प्रेरणा के स्रोत रहेंगेे और पत्रकारिता जगत को दिए गए उनके सराहनीय योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों के साथ अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
0 $type={blogger}:
Post a Comment