हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत पलासला गांव में 26 वर्षीय युवक और 13 वर्षीय नाबालिग लड़की ने एक साथ आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है युवक और लड़की रिश्ते में चाचा-भतीजी थे।दोनों ने एक साथ आत्महत्या की |डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आत्महत्या का केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।पुलिस के अनुसार युवक संगीत सिखाने का काम करता था और यह लड़की उसके पास संगीत सीखने आती थी।
दोनों ने घर के कमरे में एक ही पंखे के कुंडे के साथ रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उस समय दोनों घर पर अकेले ही थे। युवक की माता दोपहर को जब घर पहुंचीं, तो उन्होंने बेटे को आवाज लगाई।जवाब न मिलने पर उसने दरवाजा खोलकर देखा, तो दोनों फंदे से लटके मिले। युवक की माता ने घटना की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को दी। पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस थाना घुमारवीं को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment