स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों का दर्जा सर्वोपरि:अनुराग ठाकुर



विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हेल्थ वर्कर्स की अमूल्य सेवाओं के लिए उनका आभार प्रकट करें

7 अप्रैल 2021, हमीरपुर:केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हेल्थ वर्कर्स की बिना रुके उनकी अमूल्य सेवाओं के लिए सभी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ़ का आभार प्रकट किया है व उनका स्थान सर्वोपरि बताया है।

श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”दुनियाभर में लाखों की संख्या में लोग आज कई बड़ी बिमारियों से जूझ रहे हैं।जिसमें मलेरिया, हैजा, टीबी, पोलियो, कुष्ठ, कैंसर और एड्स जैसी घातक बीमारी शामिल हैं। 7 अप्रैल को मनाया जाने वाले विश्व स्वास्थ्य दिवस के माध्यम से लोगों को अपने स्वास्थ्य की देखभाल और इसके लिए जागरुकता का संदेश देता है।ऐसे समय में जब पूरा विश्व कोरोना आपदा जैसे गम्भीर संकट से जूझ रहा है तब हमारे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ बिना रुके रात दिन लोगों की सेवा में लगे हैं।देश विश्व स्वास्थ्य दिवस के इस अवसर पर सभी डाक्टरों,नर्सों व समस्त मेडिकल स्टॉफ के प्रति कृतज्ञ है व आपकी सेवाओं व त्याग के लिए मैं आपका आभार प्रकट करता हूँ”

आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”हमारे आज के सकारात्मक प्रयास एक बेहतर कल की तस्वीर गढ़ते हैं।लगभग 3 वर्ष पूर्व सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत का मक़सद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लोगों को उनके घर द्वार पर उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा मुफ़्त में उपलब्ध कराना था।आज यही स्वास्थ्य सेवा कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में जागरूकता अभियान चला कर,पोस्टर पंपलेट बाँट कर,मास्क,सेनेटाइजर व ग्लब्स बाँटने के साथ साथ मुफ़्त कोरोना की जाँच करके लोगों के मन में आशा के दीप जला रही है। हमीरपुर संसदीय में क्षेत्र में चलाई जा रही सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा भी कोरोना महामारी से निपटने में हिमाचल वासियों का पूरा सहयोग कर रही है।


श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “प्रदेश सरकार के साथ साथ मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की जाँच यूनिट भी बाहर से प्रदेश में आने वाले सभी प्रवासियों का राज्य की सीमा पर कोविड टेस्ट कर रही है।सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने अब तक 80000 से ज़्यादा लोगों का कोरोना की प्राथमिक जाँच करके अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। कोविड 19 की रफ्तार को थामना बहुत ज़रूरी है।इसकी दूसरी लहर में लोग बड़ी संख्या में संक्रमण के शिकार हो रहे हैं।मेरा आप सभी से आग्रह है कि कोरोना अभी हमारे बीच में ही है इसलिए अपने नज़दीकी टीकाकरण केंद्र जाकर टीका ज़रूर लगवाएँ।कोविड गाइडलाइन का सख़्ती से पालन करके कोरोना को हराएँ और भारत को विजयी बनाएँ”
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment