जनजातीय जिला किन्नौर के पांगी में भालू ने किया हमला ।
बूध बहादुर पुत्र गोविंद सिंह गाँव व डाकघर पंगी को कुलंग़े में भालू ने हमला किया जिस पर वो काफ़ी ज़ख़्मी थे, पंगी पुलिस चोकि के नोजवान ओर 2 लेबर,मीरा भगत जी के काफ़ी साहसी कदम से इनको रात 11बजे काफ़ी मशक्त कर वहाँ से निकाला गया ओर इनकी जान बच पायी, परसो रात को इनके 1 गाय को मार घिराया था फ़िलहाल स्वस्थ है ओर रामपुर भेज दिया गया है |
0 $type={blogger}:
Post a Comment