ठियोग मे दर्दनाक सड़क हादसा
आज दिनांक 13-04-2021 को बगाघाट ठियोग के पास एक गाड़ी सड़क से नीचे गिर गई, इस दुर्घटना मे (1) राजेश्वर शर्मा पुत्र श्री संत राम निवासी वार्ड न0 2 प्रेमघाट ठियोग उम्र 39 साल, (2) सान्या शर्मा पुत्री श्री राजेश्वर शर्मा निवासी वार्ड न0 2 प्रेमघाट ठियोग (3) सरन्या शर्मा पुत्री श्री राजेश्वर शर्मा निवासी वार्ड न0 2 प्रेमघाट ठियोग की मौत हो चुकी है व किरण पत्नी श्री राजेश्वर शर्मा निवासी वार्ड न0 2 प्रेमघाट ठियोग उम्र 38 साल घायल अवस्था मे IGMC शिमला के लिए रैफर है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment