आज नवयुवक मण्डल थरोला समाजिक युवा संस्था द्वारा अध्यक्ष सागर सिंह कलांटा की अध्यक्षता में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मेरा गाँव मेरी ज़िम्मेवारी के तहत युवाओं द्वारा ग्राम थरोला के सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाइज किया गया.।
जिसके अंतर्गत ग्रामीण बैंक,मंदिर परिसर दुकानो व पंचायत भवन को युवक मंडल के युवाओं द्वारा सेनेटाइज किया गया ।
जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष सागर सिंह कलांटा ,आर्यन पूरटा ,पवन चौहान,शुभम चौहान व आरव चौहान जी विशेष रूप से उपस्थित रहे ..।।
#हारेगा कोरोना,जीतेगा भारत
0 $type={blogger}:
Post a Comment