अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला ग्रामीण द्वारा किया गया है। covid19 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया
आए दिन Covid19 के बढ़ते मामलों को देख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिमला ग्रामीण के विभिन्न क्षेत्रों के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिसमें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा किसी भी कोरोना पीड़ित की हेल्प के लिए सदैव तैयार रहेंगे।
शिमला ग्रामीण जिला संयोजक अंकुश जिंटा का कहना है कोरोना महामारी के इस विकट समय में किसी भी प्रकार की मेडिकल सुविधाओं, रक्त एवं कोविड संक्रमित व्यक्ति की सहायता के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला ग्रामीण आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं। औऱ साथ ही साथ crona से लड़ने की बात बी कही संक्रमण से बचाव के लिए आज सावधान रहने की आवश्यकता है। जिससे कि हम सब मिल कर फिर से इस crona को हरा सके
किसी भी प्रकार की सहायता हेतु संपर्क करें। हेल्पलाइन नंबर
1 .ठेयोग के लिए अनुज 9817485676
2 .कोटखाई के लिए राजुल शर्मा 7018208482
3 .रोहड़ू के लिए अंकुश ज़िंटा 8894657180
4 .जुब्बल के लिए रितिक नारगेट 9816601594
5 .नेरवा के लिए पंकज शर्मा 6230016465
6 .चौपाल पंकज शर्मा 8894148650
7 . चिरगांव के लिए अभिमन्यु 9805957972
8 . हटकोटी के लिए अमन शर्मा 9805506559
0 $type={blogger}:
Post a Comment