कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शिमला ज़िले के दौरे के बाद मुख्यमंत्री से की मुलाक़ात kcc, और केंद्र सरकार से स्पेशल आर्थिक पैकेज की मांग |

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शिमला ज़िले के दौरे के बाद मुख्यमंत्री से की मुलाक़ात kcc, और केंद्र सरकार से स्पेशल आर्थिक पैकेज की मांग |

कांग्रेस  प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शिमला जिले का दौरा पिछले दिनों किया था, इस दौरान उन्होंने जायज़ा लिया कितना नुकसान बाग़वानो को हुआ है, इसके पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाक़ात की और उन्हें सुझाव दिए की किस तरह का नुकसान और कितना नुकसान हुआ है, और इसपे कितना मुआवज़ा मिलना चाहिए |
कुलदीप राठौर का कहना है कि हिमाचल की आर्थिकी पूरी तरह से सेब पर टीकी है ऐसे समय मे ना तो टूरिज्म से हिमाचल को लाभ होने वाला ना किसी और तरफ से इसलिए जितना नुकसान बाग़वानो के पौधों को हुआ है उसका मुआवज़ा जल्द दिया जाना चाहिए, उनका KCC जो लोन उन्होंने लिए थे वो माफ़ होने चाहिए और केंद्र सरकार से स्पेशल आर्थिक पैकेज की मांग राज्य सरकार को करनी चाहिए |और किसानों बाग़वानों को फिर से पौधे लगाने के लिए मदद मिलनी चाहिए दवाईयो के लिए, नेट्स के लिए सरकार से सहायता की जानी चाहिए |

उन्होंने कोरोना के विषय मे भी बात करते हुए कहा ये समय राजनीती करने का नहीं है जनहित मे सरकार जो भी फैसले लेगी उसमे कांग्रेस उनके साथ है, वेवजह किसी को सरकार द्वारा भी परेशान नहीं किया जाना चाहिए | इसपे मुख्यमंत्री ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है |

Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment