,,,हिमाचल में कल से कोरोना कर्फ्यू, धारा 144 होगी लागू, सरकारी दफ्तर 16 मई तक बंद, होगा वर्क फ्रॉम होम
एंकर,,,मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अद्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक खत्म हो गयी है। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। प्रदेश में कल रात्रि से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। सभी दफ्तर कल से 16 मई तक बंद रहेंगे वर्क फ्रॉम होम होगा।
वीओ,,,शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल को 300 बेड्स वाला बनाया जाएगा जिसके लिए 7 6 पदों का सृजन किया गया है। कैबिनेट में 10वीं की कक्षा को सीबीएसई के पैटर्न पर प्रमोट कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कल मध्य रात्रि से कोरोना कर्फ्यू लागू होगा जो 16 मई तक जारी रहेगा। जरूरी सेवाएं इस दौरान चलती रहेगी। हिमाचल में धारा 144 लागू होगी। सभी शैक्षणिक संस्थान अगले आदेशों तक बंद रहेगे। सरकारी प्राइवेट ट्रांसपोर्ट 50 परसेंट के साथ चलेंगे। सभी दफ्तर कल से 16 तारिक तक बंद रहेंगे। सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। बाजार जरूरी सेवाओं की दुकानों के अलावा बंद रहेंगे। गाड़िया जरूरी सेवाओं के लिए चेलेगी। बॉर्डर्स पर 72 घण्टे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ ही प्रवेश होगा। इसके अलावा सभी बंदिशें यथावत जारी रहेगी।
0 $type={blogger}:
Post a Comment