*टिककर स्वस्थ्य केंद्र में किया गया 18 से 44 साल के व्यक्तियों में सफल कोरोना टीकाकरण

*टिककर स्वस्थ्य केंद्र में किया गया 18 से 44 साल के व्यक्तियों में सफल कोरोना टीकाकरण*

आनी (टी सी शर्मा)आज सोमवार से पूरे प्रदेश में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के व्यकितयों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया इस मध्य में टिककर स्वस्थ कन्द्रे में  भी भी टीकाकरण किया गया। आज सी एच सी टिककर में 100 लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। इस टीकाकरण में स्वस्थ्य शिक्षक रमेश ठाकुर अपनी सेवाएं रात दिन दे रहे है। रमेश ठाकुर सी एच सी टिककर में कार्यरत है उन्होंने बताया कि लोगो मे कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए खासा उत्साह देखा गया। इस स्वस्थ्य केंद में टीकाकरण के लिए सामाजिक दूरी के नियमो का पालन किया जा रहा है। उहोने जानकारी दी कि प्रथम चरण में 15,490 लोगों को वैक्सीन पांच अलग-अलग दिन पर लगेगी। वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को 48 घंटे पहले अपना स्लॉट बुक करवाना होगा। वैक्सीनेशन अभियान के लिए  समय समय पर  बैठकें आयोजित की जा रही है। आज के बाद कोविड वैक्सीन 20, 24, 27 व 31 मई यानी सोमवार व वीरवार को विभिन्न पांच चरणों में जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक लगाई जाएगी। रमेश ठाकुर ने  वैक्सीन लगाने के बाद लोगो को सामाजिक दूरी और मास्क के नियम का पालन करने पर  जोर दिया और घर मे बार-बार साबुन से हाथ धोने का आवाहन किया।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment