हिमाचल सरकार फिलहाल नही लॉक डाउन करने के मूड में, सीएम ने कहा पहले से ज्यादा बढ़ायी गई है
हिमाचल सरकार फिलहाल नही लॉक डाउन करने के मूड में, सीएम ने कहा पहले से ज्यादा बढ़ायी गई है कारोना को लेकर सख्ती।आदेशों के बावज़ूद शादियों में लगातार उमड़ने वाली भीड़ पर मुख्य मंत्री नाराज़।प्रशासन को दिए है इस तरह से नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश।सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार और अफवाहें फैलाने वालों को सीएम का सख्त संदेश, ऐसे मुश्किल वक्त में मद्दत नही कर सकते तो ऐसा माहौल न बनाये जिससे समाज में पैदा हो भय और दहशत का माहौल।मुख्यमंत्री की अध्यकता मे पीटरहॉफ में आला प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में की गई अभी तक कोविड पर समीक्षा बैठक, कोविड पर सख्ती को लेकर अधिकारियों को दिए सख्ती बरतने के आदेश।*बाईट : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर*
0 $type={blogger}:
Post a Comment