हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने जनता से को कारोना कर्फ़्यू के बीच सहयोग और नियमों की पालना की अपील



*हिमाचल में आज से कारोना कर्फ़्यू की सख्त पबंधियाँ लागू।*
*प्रदेश में लॉक दोनदिनों जैसे हालात।*
*मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक्शन मोड़ में*

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने जनता से को कारोना कर्फ़्यू के बीच सहयोग और नियमों की पालना की अपील

सीएम ने कहा हालात को देखते हुए सरकार को करनी पड़ी है लोगों की जान बचाने के लिए और पाबंधी।

हिमाचल में आज से लॉक डाउन जैसी स्थिति, कारोना कर्फ़्यू का सख्ती से पालन, बाजार से लेकर सरकार एयर निज़ी दफ्तर और कारोबार बंद, केवल ज़रूरी समान की दूकाने केवल 3 घण्टे कें लिये खुली।

सीएम ने कहा प्रदेश में स्वस्थ्य सुविधाओं को नही किसी तरह को कोई किलकत और कमी, सरलार ने हालातों को देखते हुए सुविधाओं को बढ़ाने पर दिया है ज़ोर, ऑक्सीजन से लेकर बेड्स और अन्य सामान।

अन्य प्रदेशों के मुकाबले हिमाचल में बड़े है संक्रमण के आंकड़े लेकिन प्रदेश में फिलहाल सभी व्यवस्थित, किसी भी मरीज को डरने की ज़रूरत नहीं।
बीएड ऑक्सीजन और दवाईयों की भरपूर व्यवस्था मौज़ूद।

सीएम की जनता से अपील केवल नियमों का पालन करते रहे प्रदेश के लोग, ये सहयोग बेहद ज़रूरी।

 
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment