*हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर का बड़ा बयान, हिमाचल में पीक पर पहुँच गया कारोना का ग्राफ



*हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर का बड़ा बयान, हिमाचल में पीक पर पहुँच गया कारोना का ग्राफ*

*जल्द मिल सकती है लोगों को संक्रमण से राहत, प्रदेश वासी इन हालातों में बरसते सावधानी और संयम*

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री ने दिया सभी धैर्य बरतने का संदेश।
देश भर में शुरू हुइ संक्रमण की रफ्तार कम , ऐसे में सावधानी सबसे बड़ी ज़रूरी ।

पीएम ने सभी राज्यों से की अपील वैक्सिननेशन अभियान में  लाएं तेज़ी, देह भर में कारोना संक्रमण में देखने को मिल रही गिरावट।
पीएम से हुई सार्थक चर्चा, पीएम ने चर्चा में दी ज्यादा प्रभावित राज्यों के प्रतिनिधियों को तवज़्ज़ो।

सीएम ने कहा हिमाचल प्रदेश के लिए 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए की अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग।


हिमाचलके फिलहाल कर्फ़्यू में नही किया जाएगा कोई बादलाव, सीएम से मिलकर व्यापारियों में की थी सप्ताह में दो दिन सभी दुकाने खुली रखने की मांग।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने माना हिमाचल में पहुँच गया कारोना संक्रमण अपने पीक पर जल्द हिमाचल में भी फ्लैट होगा कारोना ग्राफ।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment