.सरकार द्वारा विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों को करोनावोरियरस घोषित न करने के कारण कर्मचारियों का मनोबल टूटा.....इकाई सचिव रामचंद्र भारद्वाज विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ जुब्बल कोटखाई इकाई

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड तकनीकी कर्मचारी महासंघ की जुब्बल कोटखाई इकाई ने प्रदेश सरकार के प्रति नाराजगी जताई है सरकार द्वारा विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों को  करोनावोरियरस घोषित न करने के कारण कर्मचारियों का मनोबल टूटा है विद्युत बोर्ड का कर्मचारी तथा अधिकारी उपभोक्ताओं को इस करो ना महामारी में भी दिन-रात उपभोक्ताओं को अपनी जान जोखिम में डालकर निरंतर सेवाएं देता आ रहा है कर्मचारी उपभोक्ताओं के घर द्वार जाकर विद्युत आपूर्ति प्रदान करता आ रहा है सरकार ने गत दिन अन्य कुछ विभागों के कर्मचारियों को करोनायोद्धा  का दर्जा देकर   विद्युत विभाग के कर्मचारियों की अनदेखी की है जिस कारण कर्मचारियों में रोष है संघ के प्रदेश उपप्रधान सुरेंद्र शर्मा जिला शिमला कार्यकारिणी सदस्य किशोरीलाल राज्टा जुबल -कोटखाई इकाई के प्रधान जोगिनद्र सिह धौलटा इकाई सचिव रामचंद्र भारद्वाज वरिष्ठ उपप्रधान  रोशनलाल शर्मा, उपप्रधान गुलाब सिंह भरोटा ,बिहारी लाल शर्मा ,नर पाल  ,दिनेश कालटा कोषाध्यक्ष श्याम लाल शर्मा प्रेस सचिव अंकित शर्मा सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मांग की है  कि अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरह विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों को भी कोरोना वॉरियर्स का  दर्जा दिया जाए जिससे कर्मचारी दुगने उत्साह के साथ उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं दे सके।      जारीकर्ता इकाई सचिव रामचंद्र भारद्वाज विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ जुब्बल कोटखाई इकाई
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment