महिला मंडल बटावडा की महिलाओं द्वारा क्षेत्र को किया गया सैनिटाइज
आज महिला मंडल बटावडा की महिलाओं द्वारा अपना गांव बटावडा व कलबोग बाजार जिसमें की हॉस्पिटल, एटीएम ,बैंक ,पूरा बाजार, रेस्ट हाउस ,पंचायत घर, पीडब्ल्यूडी ऑफिस और चमैन बाजार उचित मूल्य की दुकान पेट्रोल पंप वर्कशॉप आदि को सैनिटाइजर किया गया। जैसा सभी को मालूम है कि कोविड का समय चल रहा है तो इस समय मे भी महिलाएं अपना सहयोग देने से पीछे नहीं हट रही है कभी मास्क बनाकर बांट रही है ।तो कभी साफ सफाई कर रहे हैं तो कभी सेना टाइज करें हैं इसीलिए मैं महिला मंडल बटावडा की प्रधान मीरा शर्मा तह दिल से अपने गांव की सभी महिलाओं सचिव शीला ,कोषाध्यक्ष ममता ,उप प्रधान रेखा,प्रीति ,शीतल उषा, नीता, रीना ,पूनम कांता ,अंजना का धन्यवाद करती हूं की ऐसे वक्त में भी अपना योगदान देने से पीछे नहीं हटती है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment