तेज हवा से टॉलैंड के पास ढारे पर गिरे पेड़, एक मजदूर घायल
शिमला शहर में टॉलैंड के पास शनिवार देर शाम तेज हवाओं के चलते देवदार के दो हरे पेड़ ढह गए । इनमें से एक पेड़ निचली तरफ सड़क पर बने मजदूरों के शेड पर जा गिरा । इससे एक मजदूर को गंभीर चोटें लगी हैं, उसे उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है । सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद पूरनमल मौके पर पहुंचे । यह हादसा शनिवार शाम करीब सात बजे हुआ । टॉलैंड के पास स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्टोपेज बनाने का काम चला हुआ है ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment