जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के नावर क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा को श्रद्धांजलि देने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूजारली नंबर 4, देवली और टिककर ग्राम केंद्रों पर में भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मंत्री ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के साथ स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा को श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि नरेंद्र बरागटा जी एक संघरशील विकास पुरुष थे और उनके द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं को सरकार धरातल पर उतारेगी, जुब्बल नावर कोटखाई के विकास में कोई भी बाधा नहीं आएगी और जो वादे नरेंद्र बरागटा जी ने क्षेत्र की जनता से किए थे उन्हें सरकार प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगी, इस अवसर पर नरेंद्र बरागटा के सुपुत्र चेतन बरागटा भी उपस्थित रहे और हजारों की संख्या में नावर क्षेत्र के कार्यकर्ताओ और जनता ने अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।
0 $type={blogger}:
Post a Comment