अप्पर शिमला की ननखड़ी तहसील में एक कार बेकाबू होकर नाले में गिर गई। हादसे में कार सवार दो सेब बागवानों की मौके पर मौत हो गई। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। इनकी पहचान 42 वर्षीय सतपाल पुत्र मोहन लाल और 38 वर्षीय नित्या नंद पुत्र केवल राम निवासी खडेला तहसील ननखड़ी के रूप में हुई है। कार को सतपाल चला रहा था।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुरूवार रात घर लौटते समय खरेला के पास आल्टो कार (एचपी 06 बी-3071) सड़क से फिसलकर लगभग 100 मीटर गहरे पंजा नाले में जा गिरी। दुर्घटना लगभग 9 बजे के करीब हुई। ननखड़ी पुलिस रात करीब 10 बजे घटनास्थल पर पहुंची और दोनों कार सवार मौके पर मृत मिले। खराब मौसम के बीच शवों को नाले से निकालने में पुलिस दल को कड़ी मशक्कर करनी पड़ी।
0 $type={blogger}:
Post a Comment