राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी ने आम सभा का किया आयोजन
आनी, मधु शर्मा: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी की विद्यालय प्रबंधन समिति की जनरल सभा का आयोजन किया गया । एसएमसी के पर्वू अध्यक्ष गुलाब ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर अपने पद से त्यागपत्र दिया । विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों की सर्वसहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । आदर्श विद्यालय आनी के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने बैठक में पधारे सभी सदस्यों का स्वागत करके कार्यवाई को आगे बढ़ाया । नव गठित कार्यकारिणी में राम कृष्ण को अध्यक्ष चुना गया जबकि पूजा गुप्ता,ख्याल राम शर्मा, सोनिका शर्मा,जिया लाल,रीना देवी, कमला देवी सदस्य बनाया और गुलाब ठाकुर, संतोष वर्मा ,आशा ठाकुर को पदेन सदस्य बनाया गया। नव निर्वाचत प्रधान ने विद्यालय विकास के लिए हर सभंव योगदान एवं सहयोग देने का विद्यालय प्रशासन एवं अविभावकों को आश्वासन दिया।
0 $type={blogger}:
Post a Comment