हादसा :लाहौल-स्पीति: बोलेरो कैंपर हादसे का शिकार, महिला सहित 3 की मौत, 3 घायल
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में सामने आया है. यहां सड़क हादसे में महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसा रविवार देर रात को पेश आया है. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान सरपू मल्हा (40) पुत्र जोपा मल्हा निवासी नेपाल, टेक बहादुर (23) पुत्र शेर बहादुर निवासी नेपाल और वर्दी मलाह (45) पत्नी गंगू मलाह निवासी नेपाल के तौर पर हुई है.
0 $type={blogger}:
Post a Comment