उत्तराखंड हरिद्वार से हिमाचल चौपाल के नेरवा जा रही हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट (HRTC ) की बस उत्तराखंड के कवाणू में दुर्घटना हो गई है ।
बस संख्या HP 66 A 2588 है जिसमें लगभग 30 लोग सवार थे और बस में सभी सवार लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं । यह घटना आज सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि बस में कुछ खराबी के कारण यह बस पलटी है इसका घटना का मुख्य कारण बस के पट्टे टुटने घटना हूई है ।
नेरवा पुलिस प्रशासन से भी बात हूई और उन्होंने कहा कि घटना की जगह उत्तराखंड क्षेत्र होने की बजह से उत्तराखंड प्रशासन ही मुआयना करेंगी ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment