चौपाल झीना पंचायत का सैंकड़ों साल पुराना मंदिर जलकर राख । 20-25 लाख तक का नुकसान
चौपाल झीना पंचायत का स्थानीय व गांव का सैकड़ों वर्ष पुराना व ऐतिहासिक मंदिर ठोड माता रणचंडी में अचानक भयंकर आग लग गई जिसके कारण दो मंजिला मंदिर जलकर राख हो गया।स्थानीय लोगों की मानें तो इस आगजनी में 25 लाख रुपए तक का नुकसान हुआ है। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक सेवानिवृत्त तहसीलदार ओमप्रकाश मेहता ने कहा कि यो मंदिर यहां पर सदियों से विराजमान था जिसमें स्थानीय लोगों की आस्था जुड़ी है, लेकिन वीरवार सुबह करीब 8:45 पर अचानक लगी। भीषण आग ने सब कुछ तबाह कर दिया। उन्होंने मंदिर के पुनर्निर्माण हेतु भाषा एवं संस्कृति विभाग से मांग की है की मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए उनकी मदद की जाए । उधर इस आगजनी पर चौपाल विधायक बलवीर सिंह वर्मा, पूर्व विधायक डॉ सुभाष चंद्र मंगल व प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किया ने दुख प्रकट किया है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment