तहसील ठियोग मे दर्दनाक हादसा,स्लेच कैंची के पास सडक दुर्घटना में 3 लोगो की मौत
आज सुबह करीब साड़े 8 बजे राजगढ़ की नेरीपूल सड़क सलेच कैंची के पास एक पिकअप जीप न0 HP16- 9275 दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में जा गिरी । दुर्घटना में तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी | गुर्घ्तना में मारे गये तीन लोगो में यशपाल पुत्र कल्याण सिंह आयु करीब 30 वर्ष ग्राम खनार डाकघर मुंडू तहसील ठियोग जिला शिमला, सन्दीप पुत्र बेलीराम ग्राम वा डाकघर बलग जिला शिमला आयु करीब 30 वर्ष, खजान सिंह पुत्र मुन्शी राम ग्राम वा डाकघर शरली तहसील कमरउ जिला सिरमौर आयु करीब 48 वर्ष शामिल है | जानकारी के अनुसार गाडी यश्वंत्नगर से नेरिपूल की ओर जा रही थी | शवों को पोस्टमॉर्टम हेतू सिविल अस्पताल राजगढ़ लाया जा रहा है |
0 $type={blogger}:
Post a Comment