आज दिनांक 19.12.2021 को आईस स्केटिंग एसोसियेशन ज़िला शिमला की वार्षिक बैठक एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री इक्षवाकू जस्ता की अध्यक्षता में कोटखाई में सम्पन्न हुई। जिसमें आईस स्केटिंग खेल को पूरे ज़िले में बढ़ावा देने के लिए चर्चा की गई ।हाल ही में कोटखाई तथा रोहरू में बच्चों को आइस स्केटिंग की ट्रेनिंग (ओफ़ आइस. ) इन लाइन रोल्लर स्केट पर निःशुल्क दे जाएगी । जिसमें काज़ा में होने वाले सात दिवसीय हाई altitute आइस स्केटिंग ट्रेनिंग कैम्प इन बच्चों का चयन किया जाएगा ।
बैठक में प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह , ज़िला उपाध्यक्ष योगेश ठाकुर, कार्यकारी सदस्य, अभिमन्यु कँवर , दिग्विजय कँवर, गौरव कुलां. ने भाग लिया बाक़ी दो बंदो के नाम आप लिख लेना ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment