• 7 से 9 दिसंबर तक चलेगी कार्यसमिति बैठक
• मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा महामंत्री दीप्ति रावत का मिलेगा मार्गदर्शन
• 8 दिसंबर को आएगी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी
शिमला, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा राष्मीधर सूद ने कहा कि महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक शिमला के होटल ध्रुव में 7 से 9 दिसंबर को होने जा रही है।
उन्होंने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा की आगामी रणनीति इस कार्यसमिति में तय की जाएगी, 7 दिसंबर को शाम 4:30 बजे इस बैठक का सुभारम्भ होगा और महिला मोर्चा हिमाचल प्रदेश की प्रभारी रेनू थापर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को प्रदेश कार्यसमिति में 9 सत्रों का आयोजन किया गया है जिसको मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राज्य बाल आयोग की अध्यक्षा वंदना योगी, मीडिया सह प्रभारी कर्ण नंदा, सोशल मीडिया संयोजक पुनीत शर्मा, एवं आईटी प्रभारी अनिल डडवाल संबोधित करेंगे।
इस दिन महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी भी कार्यसमिति में उपस्थित रहेंगी।
उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा महामंत्री दीप्ति रावत का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
इस कार्यसमिति के सफल आयोजन के लिए व्यवस्ता की दृष्टि से एक समिति का गठन किया गया है जिसकी प्रभारी ज़िला महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिला सूद करेंगी उनके साथ सह प्रभारी के रूप में अंजना शर्मा रहिगी। इसी प्रकार आवास समिति की प्रभारी अंजना ठाकुर एवं सह प्रभारी किमी सूद, मंच साज सजा समिति का काम शिमला, शिमला ग्रामीण एवं कसुम्पटी की मंडल अध्यक्षा, मीडिया समिति की प्रभारी प्रेम चौहान एवं सह प्रभारी रमा ठाकुर, सोशल मीडिया का काम अमृता चौहन एवं कलपी शर्मा, स्वागत एवं पंजीकरण समिति
कमलेश शर्मा, यातायात समिति संजू शर्मा एवं मीना वर्मा, प्रिंटिंग समिति कल्पना गौतम एवं बनीता एवं स्वच्छता समिति का काम विदुषी शर्मा को सौंपा गया।
0 $type={blogger}:
Post a Comment