कोटखाई: पेड़ से लटका मिला शव
आज कोटखाई के गाजटा जंगल के पास एक व्यक्ति की पेड़ से लटका होने की सूचना पुलिस थाना कोटखाई में मिली जिस सूचना पर प्रभारी पुलिस थाना पुलिस कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुँचे जहाँ एक व्यक्ति कायल के पेड से 40 फिट ऊपर रस्सी से लटका हुआ पाया गया । मृत व्यक्ति को अग्निशमन विभाग की सहायता से पेड़ से नीचे उतारा गया । मौका पर सरसरी पूछताछ से मृतक का नाम रविन्द्र महतो पुत्र श्री लालजी महतो निवासी गांव व डाकघर शामपुर दरबा पूर्वी चम्पारण बिहार, उम्र 37 वर्ष मालूम हुई व मृतक मिस्री का काम करता था । मृतक के परिजनो को सूचित किया गया तथा मृतक का शव शव विच्छेदन हेतु CHC कोटखाई के शव गृह में रखा गया है
0 $type={blogger}:
Post a Comment