सड़के,बिजली व पानी की व्यवस्था शीघ्र बहाल करे: रोहित ठाकुर*



*सड़के,बिजली व पानी की व्यवस्था शीघ्र बहाल करे: रोहित ठाकुर*

प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी बागवानी व कृषि के लिए वरदान साबित हुई है।भारी बर्फबारी होने से जहां किसानों व बागवानों को आगामी वर्ष में अच्छी फसल होने की उम्मीद है वहीं इस बर्फवारी से आम जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त हुआ है, यह व्यान जुब्बल-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने प्रेस में जारी एक विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला की  अधिकतर मुख्य एवं ग्रामीण सड़के अवरुद्ध पड़ी है और साथ ही बिजली व पानी की अव्यवस्था भी सामने आई है।प्रदेश सरकार व सम्बन्धित विभाग अवरुद्ध सड़को को युद्ध स्तर से बहाल करे ताकि जनता को आवागमन में कोई परेशानी न हो।उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी से जो विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति बाधित हुई है उसे भी सरकार व प्रशासन द्वारा  तुरंत बहाल करने का प्रयास किया जाए।            
             रोहित ठाकुर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारों के लंबित मामलों का सरकार शीघ्र निपटारा करे यहां तक कि मुख्यमंत्री को स्वयं इस मामले में हस्ताक्षेप करना चाहिए ताकि विशेष कर बर्फबारी के मौसम में जन-जीवन सामान्य हो सके और विकासात्मक एवं  रखरखाव के कार्यो में भी  कोई रुकावट पैदा न हो।


Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment