सोलँग में *नशा छोड़ो खेलो खेल* के उद्देश्य के साथ खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
शिमला ज़िला के जुब्बल तहसील के अंतर्गत सोलँग में नशा छोड़ो खेलो खेल के उद्देश्य के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया है, सोलँग के दखडान जुब्बड़ मैदान में ब्राइटवेल बीजे स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब ने त्यौहार उत्सव के उपलक्ष्य में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया है,त्यौहार उत्सव में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है बुधवार को पहले दिन बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई और इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किए,शतरंज अंडर-19 में विजेता कुलदीप व उपविजेता रेहान दिलटा रहे वहीं निबंध लेखन अंडर-19 में विजेता अंश जिखटा और उपविजेता राइना राज पनाइक रही,भाषण प्रतियोगिता में अनामिका विजेता और राईना राज उपविजेता रही,एकल नृत्य अंडर-19 में इशिता विजेता और मीनाक्षी उपविजेता रही,इन प्रतियोगिताओं के साथ-साथ क्रिकेट प्रतियोगिता का भी शुभारंभ हो गया है,जिसमें पहला मैच रावत ब्रदर्स ढेरसा और राणा रॉयल चिडोल के मध्य हुआ , जिसमें राणा रॉयल चिडोल विजेता रही,
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नशे से दूर रखना और खेलकूद प्रतियोगिताओं में उनकी रुचि को बढ़ाना है,
पहले दिन उद्घाटन सत्र में राजपाल राणा क्लास 1 गवर्नमेंट कांट्रेक्टर, तेजपाल राणा प्रधान ग्राम पंचायत कांडा ,दिनेश पवार एजुकेशन डिपार्टमेंट, राजेश, सनी पवार,विरेंद्र,पंवार जवाहर सिंह, कमलेश पोषटा, त्रिलोक पोषटा इत्यादि अतिथियों ने शिरकत की ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment